300 साल का मंदिर, 30 सेकेंड में खाक । Alwar Temple Demolition
दिल्ली की जहांगीरपुरी में मस्जिद के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का बवाल थमा नहीं कि राजस्थान के अलवर से मंदिर पर बुलडोजर चलाने की खबर आने लगी है। हालांकि अलवर में मंदिरों पर बुलडोजर पहले चले थे लेकिन खबर अब आई है। आरोप है कि तीन पुराने मंदिरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया...इस कार्रवाई पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच गई हैं...पेंच इसलिए फंस गया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और जहां कार्रवाई हुई है वहां नगर पालिका पर बीजेपी का राज है.और ये अब तक साफ नहीं है कि कार्रवाई किसके आदेश पर हुई.यानी बुलडोजर किसके ऑर्डर से चला.क्या राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करते हैं?

























