Jammu-Kashmir के रामबन में Landslide से 3 की मौत, बारिश-ओलावृष्टि से कई इलाकों में तबाही
जम्मू कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड से तीन लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में तबाही मची है। श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और किश्तवाड़ में भी हालात खराब हैं। सड़कें बाधित हुई हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भी आंधी-तूफान से कई घरों की छतें उड़ गईं। इस हादसे से एक दुखद खबर सामने आयी है - रामबन जिले में लैंडस्लाइड से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, किश्तवाड़ जैसे इलाकों में तबाही मचा रखी है, कई सड़कें बंद, यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुके है इस लैंडस्लैड के कारण फसलें बर्बाद, और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

























