Bihar के छपरा में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत | ABP NEWS
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब को लेकर हड़कंप मच गया है. छपरा में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. तीनों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है उनका छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. छपरा के मशरक थाना क्षेत्र का ये मामला है. वहीं दूसरी ओर सीवान में भी तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 8 से 10 व्यक्ति बीमार हैं. इस खबर के सामने आने के बाद वरीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं.छपरा में हुई घटना में मृतक का नाम इस्लामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनमें मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी हैं. इलाज के लिए भर्ती एक युवक ने बताया कि परसों रात में शराब का सेवन किया था. बाजार से खरीदी थी.


























