एक्सप्लोरर
Infinix ने सिर्फ 8,999 रूपये में लॉन्च किया 4 कैमरे वाला फोन, साथ में स्मार्ट बैंड भी लॉन्च
हांगकांग बेस्ड कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन इंफिनिक्स S4 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है यह बाजार में मौजूद मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन की कीमत 8,999 रुपए है. इसकी बिक्री 28 मई से शुरू होगी जिसे फ्लिपकार्स से खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने सबसे पहले इसे नाइजीरिया लॉन्च किया था.
इसी के साथ कंपनी ने Xband 3 नाम से फिटनेस बैंड पेश किया है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड (X बैंड 3) की कीमत 1599 रूपए है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसी के साथ कंपनी ने Xband 3 नाम से फिटनेस बैंड पेश किया है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड (X बैंड 3) की कीमत 1599 रूपए है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
और देखें


























