एक्सप्लोरर
Lunar Eclipse 2020: कितना खतरनाक होगा आज का Chandra Grahan? 'आस्था बनाम विज्ञान' की बड़ा बहस
2020 का दूसरा चंद्रग्रहण आज दिखाई देगा. हालांकि, यह एक आंशिक उपछाया चंद्रग्रहण होगा. जून महीने की पूर्णिमा यानी फूल मून को स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है. इसलिए इसे स्ट्रॉबेरी चंद्रग्रहण का नाम दिया गया है. इस मून को रोस मून या हनी मून भी कहा जाता है. जून और जुलाई के भीतर दो ग्रहण आम बात है लेकिन तीन ग्रहण बहुत ही कम बार होते हैं. इस बार जून और जुलाई के बीच तीन ग्रहण लग रहे हैं.
और देखें


























