Salman Khan ने Jacqueline Fernandez को क्यों कहा 'बेवकूफ'?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में ही थे. सलमान के साथ वहां जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), वलूशा डिसूजा (Valusha Desouza) समेत एक्टर के अन्य कई फ्रेंड्स ने समय बिताया. सलमान खान ने खुलासा किया कि वर्कआउट के लिए जैकलीन फर्नांडिस पनवेल में ट्रेडमिल का उपयोग किया करती थीं. फॉर्महाउस के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि हमारे साथ वहां पर जैकलीन भी थीं. वो ट्रेडमिल के ऊपर बेवकूफों की तरह कार्डियो कर रही थीं. एक दम बेवकूफी ही है. सलमान ने बताया कि उन्होंने जैकलीन से कहा कि जमीन खोदों. लेकिन बेवकूफ की तरह वो ट्रेडमिल पर कार्डियो किए जा रही थी. सलमान ने जैकलीन से कहा कि ये बेवकूफी है.


























