Govinda अपनी पत्नी Sunita से क्यों ले रहे हैं Divorce? किस Marathi Actress से है Affair?
Bollywood ke Superstar Govinda एक बार फिर headlines में हैं Govinda का नाम हमेशा ही bollywood के top actors की list में ऊपर रहा है उन्होंने 80 से 90 के decades में cinema पर खूब राज किया था fans उनकी Acting और Dancing के दीवाने थे आज भी उनका charm बरकरार है लेकिन अब actor की personal life से जुड़ी यह चौकाने वाली news ने सबको हिला दिया है Reports के मुताबिक एक पोस्ट सामने आया जिसमें लिखा था कि govinda 37 साल बाद अपनी wife से divorce ले रहे हैं वहीं इससे पहले actor की wife sunita ने भी उनके affair के hint दिए थे साथ ही यह भी कहा था कि schedule match ना होने की वजह से वे अलग-अलग रह रहे हैं हालांकि, इस news पर दोनों में से किसी का भी statement सामने नहीं आया है. चर्चा है कि govinda और Sunita grey divorce लेने वाले हैं क्या शादी के 37 साल बाद पत्नी को Divorce देंगे "Govinda" क्या Govinda का चल रहा है Extra Maritial Affair वो क्या सच में अपनी wife Sunita se divorce ले रहे हैं या कहानी में है कोई नया twist?
























