Dunki के गाने 'Lutt Putt Gaya' के इस सीन के पीछे है ये Shocking Back Story?
Rajkumar Hirani की फिल्म Dunki में एक चीज है जो आपको नक्ली या Edited लगेगी पर है नहीं...Dunki फिल्म का गाना लुट पुट गया इन दिनों काफी फेमस हो रहा है..गाने में शाहरुख खान अलग अलग लोकेशन पर डांस करते नजर आ रहे हैं..इसी गाने में 2.32 Minute पर ये सीन है जहां शाहरुख खान घर पर रखे एक Airplane पर उछल-उछल कर डांस कर रहे हैं..वहीं उनके पीछे एक दूसरी छत पर फुटबॉल भी रखी दिखाई दे रही है...ये देखकर आपको लगा होगा की ये तो Editing से बनाई गई चीजें हैं...लेकिन आपके लिए ये जानना जरूरी है की ये कोई Editing नहीं है..बल्की के भारत का एक असली गांव है जहां हर दूसरे घर पर आपको ऐसी airplane, football, chai के cup जैसी दिखने वाली अतरंगी पानी की टंकियां देखने को मिलेंगी.
Producer: Divya
Editor: Vishal


























