Bollywood में है भेड़चाल! Nimrat Kaur के घर में क्यों नहीं है TV? Actress ने खुद किया बड़ा खुलासा
हाल ही में हमारे interview में हमारी बात Punjab Industry की Actress जो Bollywood में भी काफी popular हैं जिनका नाम है Nimrat Kaur उनसे हमारी बात चीत हुई. Interview के दौरान उन्होंने हमसे अपनी आने वाली film 'Kull' के बारे में भी काफी बातें की. जैसे की उन्होंने बताया की उन्हें हमेशा से एक royal film में act करना था जो की उनका सपना था और यह सपना उनका 'Kull' करने से पूरा हुआ. Interview के दौरान उन्होंने बताया की real life में उन्हें ज्यादा content consume करना पसंद नहीं है और इसके साथ वह बताती हैं की उनकी favourite film 'Zubeidaa' है. जिसमें आपको Manoj Bajpayee, Rekha और Karisma Kapoor दिखेंगे. उन्होंने बताया की 'Zubeidaa' film उनको इसलिए इतनी पसंद है क्योंकि उसमें real royalty के बारे में दिखाया गया है.


























