Pawan Singh & Khesari पर हुआ Stardom हावी? लड़ाई ना करें तो हो जाएंगे गायब?
हालही में हमारे साथ हुए एक इंटर्व्यू में Pradeep Pandey ने खुलकर बातचीत की. Interview में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'Chintu Ki Dulhaniya' के बारे में बताया. ये फिल्म Horror comedy है. Interview में उन्होंने ये भी बताया की वो horror फिल्म क्यों करना चाह रहे थे? उन्होंने अपनी film और VFX के बारे में बताया. अपने home production के बारे में भी बातचीत की. Pradeep ने अपने stardom और Industry में pressure के बारे में भी बात की. Pradeep ने अपनी popularity के बारे में बताया. लोग उनकी statements को negative लेते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि industry में लोग एक दूसरे को support नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी upcoming फिल्म के बारे में बताया और Audience को एक message भी दिया.

























