Shark Tank vs Bharat Startup Yatra, Startups Turned Into Millions with Sunny Hinduja & Shashie Verma
इस interview में Sunny Hinduja और Shashie Verma ने अपने आ रहे नए show Bharat Start Up के बारे में बात की.
Show के बारे में बात करते हुए Sunny ने बताया कि ये show छोटे छोटे entrepreneurs और उनके businesses के ऊपर है जो अपने काम से अपने शहरों में क्रांति ला रहे हैं, साथ ही साथ ये show छोटे छोटे लेकिन creative start ups के बारे में भी बात करता है.
इस show में Sunny ऐसे ही लोगों की कहानियां आम लोगों तक लाएंगे ताकि सब उनके hardwork और success के बारे में जान सके.
Sunny ने अपनी acting journey के बारे में बताते हुए बोला कि वो शुरू से ही actor बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने acting की proper training भी ली थी.
तो जरूर देखें ये show जो आपको start up और business की दुनिया के बारे में बहुत कुछ सिखाएगा, साथ ही साथ अपने सपने पूरे करने के लिए motivate भी करेगा.


























