Ranveer Allahbadia Controversy: Samay Raina का India’s Got Latent होगा Ban? Public का UNCUT Reaction
अभी हाल ही में Samay raina के popular show India's got latent में Ranveer Allahbadia, guest बना कर बुलाए गए थे जिसमे उन्होंने show के दौरान एक contestant को बहुत ही vulgur comment किया. जिसके बाद वह social media पर लगातार troll किये जा रहे हैं. इस मामले में public से
पूछे जाने पर उन्होंने अपना अलग ही opinion हमारे सामने रखा और बताया कि Ranveer Allahbadia को अपने podcast channel को बंद कर देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि गलतियां सबसे होती हैं और उन्हें अपनी गलती सुधारने का एक मौका और देना चाहिए. कुछ का कहना था की इस मामले में गलती दोनों तरफ से थी तो कुछ लोगों ने Ranveer के साथ Samay Raina को भी troll कर दिया. इस मामले में आपका क्या कहना है जरूर बताइये.

























