Armaan Malik से भाग कर शादी करना पड़ा Payal को भारी!
Bigg Boss OTT 3 की एक Noticable Contestant Payal Malik अभी हाल ही में Eliminate की गई हैं. Bigg Boss में काफी अच्छा खेलने के बाद भी यहां उनकी Journey काफी छोटी रही है. Payal Malik और Kritika Malik की इस Casual Conversation में Payal ने बताया है कि शादी के बाद उनकी Personal Life में उन्हें कितना Struggle करना पड़ा. आखिर क्यों Payal के घरवाले उनकी और Armaan Malik की शादी के Against थे? किस तरह हुई Armaan और Payal की शादी? कितने सालों से Payal ने अपने घर वालों से बात नही की है? क्या शादी के बाद उन्होंने अपने घरवालों से बात करने की नहीं की कोशिश ? बातचीत न होने के बाद भी Payal कैसे लेती हैं घरवालों के हाल चाल?

























