Pawan Kalyan, South Cinema's Wide Following, Hari Hara Veera Mallu & More With Jyothi Krishna
हाल ही Interview में हमारी बात, Tamil और telugu director Jyothi Krishna से हुई, उनकी upcoming फिल्म 'Hari Hara Veera Mallu' के सिलसिले में,कई दिलचस्प बातें हुई जिनमें हमें पता चला की वह फिल्म का नाम कैसे पढ़ा, और वह Pawan Kalyan के stature के actor के साथ काम करना क्या एक challenge था क्योंकि वह south में 'they worship cinema' एक अलग ही प्रेम है south के लोगों को फिल्मों से जिसके जवाब में jyothi ने बताया की अगर आप सही में उनके फैन हैं तो challenge नहीं लगता और ऊपर से आप खुद इंतजार करते हैं ऐसे इंसान से अगले दिन set पर मिलने के लिए और challenge की बात की जाए तो वह यही है की ऐसे status वाले actor के लिए writing मुश्किल होती है पर jyothi Krishna का कहना है की उन्होंने इस फिल्म में वो achieve कर लिया है, हुई बात south फिल्म्स की popularity के बारे में की वह अब South Cinema Pan Indian audience को cater करता है जिस वजह से सारा content दुनिया में हर जगह पहुंच रहा है और अब लोगों को पता है south cinema के potential के बारे में, jyothi krishna ने कहा की वह अब success limitless है', ऐसी interesting बातों के लिए पूरा video देखें.


























