Operation Sindoor: India ने की Pakistan पर Strike तो क्यों हुआ Hania Aamir और Fawad Khan को दुख?
Operation Sindoor के खिलाफ बोल उठे Pakistan के Actors और Influencers , क्यों Defend कर रहे हैं अभी भी पाकिस्तान को ? जानी मानी Influencer Hania Amir ने अपने Social Media पर India के Justified बदले को Cowardly बोला है और लिखा "This is not how you Protect anyone". Indian Army ने Claim किया है की उन्होंने सिर्फ Terror Camps को Target किया है उसके बावजूद Hania जैसे influencers किस चीज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं? की Lashkar -E -Taiba जैसे Terrorist Group के Base Camps को ठप करने की माफी मांगें ? Pahalgam में इतनी मासूम जाने खोने के बाद क्या India इनके हिसाब से हाथ जोड़ के बैठ जाए? Hania ने एक Tweet की फोटो post भी की थी जिसमें लिखा था की 'Not a single Pakistani i saw took joy in the Pahalgam Attack ' आप अपनी पूरी आबादी के लिए कैसे Answer दे सकती हैं ? फिर हम भी आपसे वही सवाल पूछते हैं जो सब आपकी Government से पूछना चाहते हैं. Fawad Khan ने भी Comment किया है Operation सिंदूर पर और कहा है की यह Attack 'Shameful' था जिसमें Innocent lives गयीं Fawad ने लगता है इंडियन आर्मी की ब्रीफिंग पे गौर नहीं फरमाया जिसमें clearly Mentioned है की सिर्फ Terror Base Camps Target हुए थे वह क्यों तब भी ऐसे Actors ने बिना कुछ भी verify करे उस देश के बारे में ऐसा बोला जिसकी जनता ने इनको इतना प्यार और Support दिया India में इनके Accounts Ban होने के बाद Indian Audience तक इनकी Reach खत्म हो गयी है और वह अब अपनी Country के लिए Patriotism के नाम पर सब Victim Card खेल रहे हैं आपका क्या कहना है ऐसे Influencers और Actors के बारे में ?

























