Navras Katha Collage:पूरी टीम ने आखिर क्यों किया Kashmir से लेकर Kanyakumari तक प्रमोशन
Navras Katha Collage जीवन की नौ अलग-अलग भावनाओं पर आधारित फिल्म है जो 25 अक्टूबर को Release हुई है. हाल ही में हमने इस फिल्म के कलाकारों से एक दिलचस्प बातचीत की जिसमें Praveen Hingonia और Ruhana Khanna हमारे साथ शामिल हुए. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म Navras Katha के बारे में बात की. Praveen ने बताया कि उन्हें इस फिल्म का Idea कैसे आया. Ruhana ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म से क्या सीखा? साथ ही साथ उन्होंने अपना Experience भी हमसे शेयर किया आपको बता दें की Praveen ने इस फिल्म में Transgender का रोले निभाया है. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि उन्होंने इस Role को क्यों Choose किया. फिल्म के कलाकारों ने तरह-तरह के Topics जैसे Rape, Divorce, Domestic Violence को लेकर लोगों को Aware रहने की भी बात की.
























