Bollywood में Boycott को लेकर फूटा लक्ष्मण का गुस्सा, बोलें फिल्मों का Boycott होना भी जरुरी है ! | ENT LIVE
राजधानी दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन गणेश पूजन के साथ धूम-धाम से शुरू हो गया है. पूरे 11 दिनों तक दिल्ली भक्तिमय नजर आएगी. कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद इस बार भव्य रूप इसका मंचन देखने को मिलेगा। रामलीला कमेटी से लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह-उमंग है. श्रद्धालु इन दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि, बीते दिनों वर्षा के चलते मंचन से जुड़े कार्यक्रम में खलल जरूर पड़ा था, बावजूद उत्साह के साथ कलाकार तैयारियों में जुटे थे. Team ENT Live भी पहुंची रामलीला के लक्ष्मण के पास। जानिए क्या कहा Arun Mandola ने कलयुग के बारे में। कौन सी बाते है जो लक्ष्मण कलयुग में बदलना चाहते है. कौन सी बाते है जो Arun Mandola को अपने किरदार लक्ष्मण से सीखने को मिली है.


























