Khesari Lal Yadav और Nirahua ने Bhojpuri में बनाई थीं Army जवानों पर फिल्में
Bhojpuri cinema- नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में bold dialogues, over-the-top drama, और हां, थोड़ी सी “vulgarity”आती है . लेकिन इस glamorous stereotype के पीछे एक ऐसी दुनिया छुपी है जो मिट्टी की खुशबू से भरी है जहां कहानियां हैं उन लोगों की जो सरहद पर सोते नही पर बॉर्डर पर लड़ते हैं. इस Industry ने सिर्फ Entertainment बल्कि देशभक्ति के मामले में भी Cinema को एक नया रंग दिया है. दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की Border हो, या खेसारी लाल यादव की Rang De Basanti. ये सिर्फ फिल्में नहीं, Cinematic Salute हैं उन जवानों के लिए जो देश के लिए सब कुछ कुर्बान करते हैं ये सिर्फ गाने और ग्लैम नहीं है यह जवानों के लहू से लिखी कहानियां हैं Bhojpuri Industry का असली रंग यही है raw, real, और proudly Indian. अगर अगली बार कोई कहे कि भोजपुरी सिनेमा सिर्फ मसाला है उन्हें यह video दिखाना मत भूलना.

























