Yuzvendra Chahal से करोड़ों की Alimony लेने के बाद Dhanashree कैसे हो रहीं Trolls का शिकार?
Choreographer Dhanashree Verma और Cricketer Yuzvendra Chahal का हो चुका है Divorce. इसी के साथ alimony के रूप में Dhanashree को मिल रहे है 4.75 करोड़ जो Yuzvendra Chahal उन्हें देंगे. इसी के साथ Dhanashree बहुत troll भी हो रही है. आपको बता दें की इस couple ने 2020 के december में शादी की थी पर शादी के 1.5 साल बाद ही couple ने अलग रहना शुरू कर दिया था और 2025 february में दोनों ने divorce ले लिया. Divorce के बाद ही Dhanashree ने अपने instagram पर अपने music video की एक झलक share की. इसके बाद ही fans अपने अपने assumptions लगा रहे है और कुछ तो Dhanashree को बहुत ही बुरी तरह से troll कर रहे है कोई कहता दिख रहा है की 'आपदा को अवसर में बदल दिया' तो कोई कह रहा है 'अगर dowry लेना crime है तो alimony भी लेना crime है' आपका इस पर क्या कहना है जरूर share करें.

























