Dhurandhar’s के Donga Bhai उर्फ Naveen Kaushik ने Dhruv Rathee को दिया करारा जवाब | फिल्म प्रोपेगेंडा की सच्चाई और बहुत कुछ
इस Interview में Naveen Kaushik Film “dhurandhar” को लेकर चल रही Propaganda वाली बहस पर अपनी बात रखते हैं। वह कहते हैं कि इन आरोपों के बावजूद Film की सफलता लगातार बनी हुई है।
Naveen के मुताबिक, “dhurandhar” जैसी Film को पूरी तरह समझने के लिए उसे एक से ज्यादा बार देखना जरूरी है, क्योंकि इसकी script, research और acting कई परतों में बुना गया है। वह जोर देकर कहते हैं कि Film में दिखाए गए events factual हैं, खासकर Indian शहरों और नागरिकों पर हुए हमलों के संदर्भ में। ऐसे सच को दिखाना अगर Propaganda कहा जा रहा है, तो यह सोचने वाली बात है।
वह Dhruv Rathee के “dhurandhar” पर बने Video का भी जिक्र करते हैं, जिसे भारी संख्या में Views मिले, भले ही Comments बंद थे। इसे लेकर Naveen मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि इससे Film को Free publicity ही मिली है।
Naveen Kaushik यह भी साफ करते हैं कि Film न तो Muslims को बुरा दिखाती है और न ही Pakistan के आम लोगों के खिलाफ है। उनका कहना है कि Film सवाल उठाती है उस system, नेताओं और जासूसी networks पर, जो दूसरे देशों में हमलों को फंड करते हैं। अंत में वह दर्शकों से अपील करते हैं कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले Film को ध्यान से, और संभव हो तो कई बार देखें।

























