Karva Chauth 2021: Ranveer रखेंगे Deepika के लिए करवा चौथ व्रत, हाथों में लगाई नाम की मेहंदी
बॉलीवुड में दीपवीर के नाम फेमस रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक है..बॉलीवुड का ये कपल एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते..
रणवीर सिंह ने करवा चौथ से पहले अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के नाम की मेहंदी भी अपने हाथों पर रचाई है..
रणवीर सिंह इन दिनों टीवी पर अपने शो द बिग पिक्चर में नजर आ रहे हैं... इस शो का एक स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है... इस एपिसोड में प्रियंका चौधरी और छोटी सरदारनी की निमृत कौर अहलूवालिया दिखाई देने वाली हैं... बता दें कि शो में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के नाम की मेहंदी अपने हाथ पर लगवाते हुए नजर आएंगे...
























