America से भारतीयों की वापसी पर बोलीं Priyanka Gandhi, 'इंसानों के साथ इस तरह व्यवहार करना चाहिए?' | ABP NEWS
अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर बवाल मच गया है. प्रियंका गांधी ने सरकार से जवाब मांगा है कि क्या इंसानों के साथ इस तरह का व्यवहार उचित है. विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि यह शर्मनाक है. विदेश मंत्री दोनों सदनों में बयान देंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार से सवाल किया है कि भारतीयों को इस तरह क्यों लाया गयाअमेरिका से भारतीयों की वापसी पर प्रियंका गाँधी ने एबीपी न्यूस से कहा, क्या इंसानों के साथ इस तरीके का व्यवहार करना चाहिए? हमारा विमान भारतीयों को लेने अमेरिका क्यों नहीं गया? इस मु्द्दे पर प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए तो ये वो बयान है जो प्रियंका गाँधी की तरफ से दिया गया है। इस मु्द्दे पर प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर प्रियंका गाँधी का ये बयान। इंसानों के साथ इस तरीके का व्यवहार करना चाहिए। क्या जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भारतीय जिनको भारत लाया गया, हाथों में उनके हथकड़िया थी, पैरों में उनके भेड़ियां बांधकर उनको अमेरिकी सैन्य विमान से भारत लाया गया। इसी पर विपक्ष सवाल उठा रहा है । पूरी तरह से मोदी जी, ट्रंप जी इतने अच्छे दोस्त हैं।मोदी जी ने ऐसा क्यों बोलने दिया? हमारा जहाज नहीं जा सकता था उनको लेने की तो सुन रहे थे ?प्रियंका गाँधी की तरफ से लगातार निशाने पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिया जा रहा है। ये कैसे भी वो कटाक्ष कर रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो दोस्ती की बात आती है डोनाल्ड ट्रंप के साथ तो फिर इस तरीके का व्यवहार भारतीयों के साथ क्यों किया गया है और कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद से एबी दी।


























