एक्सप्लोरर
Parliament Winter Session: इंसाफ के लिए संसद पहुंचे Danish Ali का अलग अंदाज | ABP News
संसद परिसर के बाहर इस हुलिए में खड़े ये नेता हैं बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली..जो पिछले संसद सत्र में हुए अपने अपमान को ना भूल पाए हैं और ना भूल पाएंगे…उन्होंने बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए ये तरीका अपनाया…संसद के शीतकालीन सत्र में दानिश अली गले में तख्ती और काले कपड़े पहनकर पहुंचे…उस तख्ती पर लिखा था 'सांसद का अपमान, संसद का अपमान हैं. लोकतंत्र के लिए रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करें.'
और देखें
























