Election 2024 Result: UP के नतीजों का फीडबैक शेयर करने आज दिल्ली जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र |
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को मसबसे ज्यादा नुक़सान हुआ है. जिस यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, जो बीजेपी के लिए सबसे आसान राज्य माना जा रहा था उसी यूपी में बीजेपी की सीटें घटकर आधी रह गई. और बीजेपी पूर्ण बहुमत तक नहीं पा सकी. यूपी में कम सीटें मिलने पर आज दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र फीडबैक शेयर करेंगे. लोकसभा चुनाव में BJP को अगर सबसे बड़ा झटका कहीं लगा है..तो वो है उत्तर प्रदेश...यूपी में BJP को 2019 के मुकाबले 29 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा...यूपी में BJP के वोट शेयर में भी काफी गिरावट आई..लिहाजा अब यूपी को लेकर BJP एक्शन मोड में आ गई है..और हार पर मंथन शुरू कर दिया है.

























