एक्सप्लोरर
Delhi exit poll: दिल्ली चुनाव में सभी दलों को क्यों सेट करना पड़ा Kejriwal के वादे का नैरेटिव? | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिडिल क्लास वोटर का रुझान बदलता हुआ दिख रहा है. 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 53% मिडिल क्लास वोट मिले थे, जो अब घटकर 44% हो गए हैं. वहीं बीजेपी का वोट शेयर 39% से बढ़कर 46% हो गया है. केंद्र सरकार की नई टैक्स नीति और आठवें वेतन आयोग की घोषणा ने मिडिल क्लास को प्रभावित किया है. यह बदलाव चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है. महिला सम्मान निधि और अन्य मुद्दे भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं | राजीव जी, ये तो वाकई में दिल्ली के लोगों ने होता हुआ देखा की सब वादों के मामले में यहाँ पर लीड लेता हुआ कौन नजर आया? आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की जैसे जैसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के वादे वही नैरेटिव सेट करना पड़ा।बाकी दलों को भी जिसपे बीजेपी हो, कांग्रेस हो।कमो में जीस तरीके के आम आदमी पार्टी के वादे थे। उसी तरीके के वादे आप लोगों को भी करने पड़े और ये भी कहना पड़ा कि जो दिल्ली में आप सरकार की योजनाएं हैं वो चलती रहेंगी जी, उसको हम नहीं छुएंगे राजीव जीदेखिये रोमाना जी क्या होता है कि जब आदमी। सत्ता के नशे में होता है तो उसके कानों में आवाज कम जाती है और मैं सौभाग्य से, क्योंकि इस चुनाव का प्रचार प्रमुख भी था। यही सबसे बड़ा कारण बनेगा अरविंद केजरीवाल की हार का। मैं आज छह तारीख को यह बोल रहा हूँ। आठ तारीख को आपके साथ फिर मिल सकता हूँ, आप देखेंगे क्यों? कह रहा हूँ, मैं बताता हूँ। हमने दिल्ली के अंदर पूर्ण रूप से हमें पता था ये झूठ बोल रहे हैं। जब आपने पंजाब में 3 साल पहले महिलाओं को बोला कि हम ₹1000 देंगे। आपकी सरकार है और वहाँ तो कोई एलर्जी भी नहीं है। वहाँ तो आपकी ऑब्सोल्यूट सरकार है। वहाँ महिलाओं को ₹1 नहीं दिया। हमने दिल्ली की महिलाओं को खुला चैलेंज दिया कि पहले तो आप पंजाब में जीतने रिश्तेदार हैं, उनको फ़ोन करके पूछ लीजिए किसी महिला को क्या ₹1000 मिल रहा है? पहली बात। दूसरी बात भारतीय जनता पार्टी कह रही है और देखिये कितना हमने अपनी स्पष्टता से अड्वर्टाइज़्मन्ट में लिखा है गरीब महिलाओं को ₹2500 मिलेगा। हम भी कह सकते थे हर महिला को मिलेगा नहीं झूठ बोला हमने और हमने कहा कि देखिए। आप चेक कीजिए महाराष्ट्र में दिया है कि नहीं दिया, छत्तीसगढ़ में दिया है कि नहीं दिया, उड़ीसा में दिया है कि नहीं दिया, मध्य प्रदेश में दिया है कि नहीं दिया, ये कॉन्फिडेंस से हमने कम्यूनिकेट किया।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























