एक्सप्लोरर
हम कोई मवेशी या सियासी दल की जायदाद हैं ?- Owaisi और BJP में घमासान | Loksabha Election 2024
तेलंगाना के चुनावी मैदान में आज गृहमंत्री अमित शाह ने ओवैसी का A-B-C कोड डिको़ड किया। उन्होंने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि...असदुद्दीन ओवैसी - BRS और कांग्रेस...तुष्टिकरण का ट्राएंगल है। गृहमंत्री ने कहा कि ये तीनों मिलकर तेलंगाना को शरीयत और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं...। इस पर ओवैसी भड़क गए...तो तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस बार तेलंगाना में बीजेपी के खिलाफ रेफ्रेंडम होने जा रहा..और इसमें कांग्रेस की महाविजय होगी।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड


























