Waree Energies के शेयरों में उछाल, US में भी मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट | Paisa Live
Waree Energies के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है, क्योंकि कंपनी को ग्लोबल FTSE इंडेक्स में शामिल किया गया है। लंदन स्थित Financial Times Stock Exchange (FTSE) ने 20 जून को अपने इंडेक्स में बदलाव किया और Waree Energies को इस लिस्ट में जोड़ा गया। इससे कंपनी को करीब 49 मिलियन डॉलर यानी लगभग 400 करोड़ रुपये के ग्लोबल फंड निवेश मिलने की संभावना है। FTSE में शामिल होने के साथ ही वारी एनर्जीज ने अमेरिकी बाजार में भी अपनी मजबूती बढ़ाई है, भले ही डोनाल्ड ट्रंप की नई ऊर्जा नीति में कई चुनौतियाँ रही हों। कंपनी ने अमेरिका में 586 मेगावॉट और 599 मेगावॉट के दो बड़े सोलर मॉड्यूल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।


























