Gold में Bumper Rally, पर क्यों गिरे Jewellery Stocks?| Paisa Live
साल 2025 Commodities Market के लिए बेहद शानदार रहा है, खासकर Gold, Silver, Copper और Platinum जैसे कीमती धातुओं के लिए। Geo-Political तनाव और Market की अनिश्चितता के चलते निवेशकों का झुकाव तेजी से Safe Havens की तरफ बढ़ा है। जनवरी से अब तक Gold और Silver में 60% से ज़्यादा की ज़बरदस्त Rally देखी गई है |दुनियाभर के Central Banks भारी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, वहीं Retail निवेशक ETF और Digital Gold जैसे विकल्पों के ज़रिए कमाई कर रहे हैं। लेकिन इसी के उलट, सोने-चांदी की ऊंची कीमतों ने Jewellery Sector को झटका दिया है। बिक्री में गिरावट और Margin Pressure की वजह से Kalyan Jewellers, Senco Gold और Motisons जैसे Brands के Shares में 35% तक की गिरावट देखी गई है।हालांकि, Long Term में Kalyan ने 400% और Senco ने 49% का Return दिया है। दूसरी ओर, Titan, Goldiam और Bluestone में हल्की तेजी बरकरार है। ग्राहक अब हल्के वजन वाले 9K, 14K और 18K गहनों की तरफ Shift हो रहे हैं, जबकि GST और Making Charge बढ़ने से Physical Gold में निवेश कम हो रहा है।

























