Gold ने पिछले 6 साल में शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन शेयर बाजार ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। कोविड से पहले, 2019 में, Sensex 39,000 के स्तर पर था, और अब अप्रैल 2025 में यह 79,000 के करीब ट्रेड कर रहा है। यानी पिछले 6 सालों में Sensex ने 104% का अब्सोल्यूट रिटर्न और 12.6% का CAGR दिया है। वहीं, Nifty भी 6 साल पहले 11,800 के स्तर पर था, जो अब 24,100 के करीब पहुंच गया है। यह रिटर्न्स निवेशकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें और जानें कि इस तेजी के पीछे क्या कारण हैं।
एक्सप्लोरर
Sensex और Nifty ने Gold को पीछे छोड़ा, 4 साल में Double हुआ Investment | Paisa Live
बिजनेस
Low Risk Investment Alert | Amazon Pay FD पर मिलेगा 8% Return| Paisa Live
और देखें
























