e-KYC नहीं किया तो किस्त रुकेगी; PM Kisan की बड़ी update | Step-by-Step Guide | Paisa Live
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! PM Kisan योजना की 21वीं किस्त का ऐलान हो चुका है, और योग्य किसानों के खातों में ₹2,000 की राशि 19 नवंबर 2025 को भेजी जाएगी। लेकिन ध्यान रहे—अगर आपका e-KYC पूरा नहीं है, तो यह किस्त आपके खाते में नहीं आएगी। इस वीडियो में हम बहुत ही आसान भाषा में बताएंगे कि कब, कैसे, और किन तरीकों से आप अपना e-KYC पूरा कर सकते हैं ताकि आपकी किस्त बिना किसी रुकावट के मिल सके। e-KYC पूरा करने के 3 आसान तरीके: OTP-based e-KYC – मोबाइल पर OTP डालकर आसान अपडेट। Biometric e-KYC – नज़दीकी CSC सेंटर पर फिंगरप्रिंट के ज़रिए। Face Authentication e-KYC – PM-KISAN App + Aadhaar Face RD App से घर बैठे चेहरा स्कैन करके। e-KYC अपडेट होते ही आप PM Kisan Portal के Farmers Corner → Know Your Status में जाकर अपना status चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप Kisan-eMitra पोर्टल से payment status, application status और योजना से जुड़ी जानकारी 11 भाषाओं में Voice-Based System के माध्यम से जान सकते हैं। तो देर मत कीजिए—आज ही अपना e-KYC पूरा करें और 21वीं किस्त समय पर पाएं!

























