एक्सप्लोरर
Dr. Anurag Batra हुए MDI Gurugram के Board of Governors में शामिल
Exchange4Media और Business World के चैयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI), गुरुग्राम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का मेंबर नियुक्त किया है. बता दें कि डॉ. बत्रा एमडीआई के पूर्व छात्र रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब एमडीआई ने अपने किसी पूर्व छात्र को बोर्ड में शामिल किया है. अनुराग मैनेजमेंट जगत का जाना माना नाम हैं. डॉ. अनुराग बत्रा से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की है. वो संस्थान के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं जिससे MDI को कॉर्पोरेट की प्रयोगशाला के तौर पर विकसित किया जा सके. बत्रा ने बताया कि हमारा ये संस्थान गुरुग्राम में मौजूद है जहां पर चारों तरफ कॉरपोरेट्स मौजूद हैं. ऐसे में संस्थान और कॉर्पोरेट जगत, दोनों को, प्रयोग करने के बहुत मौके हैं. उन्होंने कहा कि मेरी यही कोशिश होगी कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स पर रहते हुए अपने संस्थान के लिए ये कोशिश करूं.
इकॉनमी
ULPIN से जमीन का Aadhar card, Online Property Loan और Registry आसान | Paisa Live
और देखें

























