Digital Gold में डूब सकता है आपका पैसा? SEBI ने दी बड़ी चेतावनी! |Gold| Paisa Live
क्या आपने भी डिजिटल गोल्ड में निवेश किया है? तो सावधान हो जाइए! क्योंकि SEBI ने अब डिजिटल गोल्ड को लेकर चेतावनी जारी की है। बाजार में कई लोकप्रिय ब्रांड्स और ऐप्स जैसे Tanishq, MMTC-PAMP, Aditya Birla Capital, Caratlane, Jos Alukkas, PhonePe और Shriram Finance सिर्फ ₹100 से डिजिटल गोल्ड बेच रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह पूरा सेगमेंट SEBI या किसी भी नियामक संस्था के नियंत्रण में नहीं है। SEBI ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल गोल्ड या e-Gold न तो सिक्योरिटी है और न ही कमोडिटी डेरिवेटिव। यानी अगर किसी प्लेटफॉर्म पर डिफॉल्ट या धोखाधड़ी होती है, तो निवेशकों को कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी। यही कारण है कि निवेशकों के बीच अब डिजिटल गोल्ड की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, गोल्ड में निवेश के कई रेगुलेटेड और सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं — जैसे Gold ETFs (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स), Electronic Gold Receipts (EGRs) और Exchange-Traded Commodity Derivative Contracts। ये सभी SEBI के नियमों के तहत संचालित होते हैं और इनमें निवेश SEBI-रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज के जरिए किया जा सकता है। इसलिए निवेश करने से पहले सावधानी बरतें, और सुनिश्चित करें कि आपका पैसा सही जगह निवेश हो।
























