BSNL का स्वदेशी 4G launch | मोदी जी ने दिखाई हरी झंडी | 5G और 6G भी जल्द!| Paisa Live
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा से BSNL की 4G सेवा की शुरुआत कर दी है और इसके साथ ही भारत का आखिरी टेलीकॉम ऑपरेटर भी अब 4G नेटवर्क से लैस हो गया है। खास बात ये है कि BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक – सब कुछ भारत में ही तैयार किया गया है, जिससे भारत अब उन गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है जहाँ 100% देसी 4G नेटवर्क काम कर रहा है। पूरे देशभर में 98,000 साइट्स पर इसका रोलआउट किया गया है, और इससे BSNL के 9 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में कुल खर्च हुआ है ₹37,000 करोड़! BSNL अब जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है, और भारत सरकार ने 2030 तक 6G का रोडमैप भी तैयार कर लिया है। जानिए कैसे बदल रही है भारत की डिजिटल ताकत इस वीडियो में!
























