Shoe Attack on CJI: CJI Gawai पर Supreme Court में हमला! वकील ने CJI की ओर फेंका जूता!|ABPLIVE
भारत का सबसे बड़ा न्याय मंदिर यानी सुप्रीम कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर हमला करने की कोशिश की। कोर्ट रूम में मौजूद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं, जब उस वकील ने अचानक अपनी जेब से जूता निकाला और CJI गवई की ओर फेंकने की कोशिश की। नारा भी लगाया ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे!’ आखिर कौन है ये वकील? CJI गवई ने ऐसा क्या कहा था जिससे इतना बवाल मच गया? जानते हैं पूरे मामले को दरअसल सोमवार 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई जब एक वकील अचानक CJI बीआर गवई की डेस्क के पास आया और जूता निकालकर उन पर फेंकने की कोशिश की। ये घटना तब हुई जब गवई की अगुवाई वाली बेंच एक केस की सुनवाई कर रही थी। हालांकि, कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लिया और वकील को पकड़ लिया। बाहर जाते वक्त वो वकील चिल्लाया “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे!”


























