एक्सप्लोरर
बीहड़ के 'राजा' डाकू मलखान सिंह का एलान, 'सरकार कहे तो 700 साथियों के साथ पाकिस्तान को धूल चटा दूं'
1/8

डाकू मलखान सिंह जिसने बीहड़ पर राज किया है. जिसकी गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग कांपते थे. पुलवामा आतंकी हमले से आहत पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने कहा कि एमपी में 700 बागी बचे हैं अगर शासन चाहे तो बिना शर्त, बिना वेतन के हम अपने देश के लिए बार्डर पर मरने को तैयार हैं.
2/8

मलखान सिंह ने कहा कि मैंने 1982 में आत्मसमर्पण किया था उस वक्त अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे. यह आत्मसमर्पण इंदिरा गांधी की परमिशन पर हुआ था. मैंने आत्मसमर्पण पर भरे मंच से एलान किया था कि आगर तीनों प्रान्त के अन्दर कोई महिला कह दे कि अगर मलखान सिंह ने चांदी की भी अंगूठी उतारी हो तो इसी मंच के सामने फांसी पर लटका दिया जाए.
Published at : 20 Feb 2019 10:44 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























