एक्सप्लोरर
एयरस्ट्राइक: भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर समेत गोरखनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर
1/7

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतों को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में एलर्ट जारी किया है. वहीं भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर के साथ विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर एसएसबी और पुलिस के जवानों की पैनी नजर है.
2/7

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके पर भी पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने नजर बनाई हुई है. तनातनी के बीच गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.
3/7

भारत के आक्रामक रुख के बाद पूरे देश में एलर्ट जारी कर दिया गया है. गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों, नेपाल बार्डर, मंदिर और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ा पहरा है.
4/7

एयर स्ट्राइक के बाद महराजगंज से सटे भारत-नेपाल की 84 किमी सीमा पर एसएसबी के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड से भी तलाशी ली जा रही है.एयर स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल की खुली सीमा से आतंकियों द्वारा भारत में घुसने की आशंका को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है.
5/7

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर से आने और जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. बुधवार को बार्डर पर आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की गई. सुरक्षा एजेंसियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है.
6/7

एयर स्ट्राइक के बाद महराजगंज से सटे भारत-नेपाल की 84 किमी की पर एसएसबी जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. सभी आने और जाने वाले लोगों की पुलिस और एसएसबी के द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है.
7/7

भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को अंतराराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर भारत में अपने फाइटर प्लेन भेज दिए. पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद भारत ने देश में एलर्ट जारी कर दिया है.
Published at : 28 Feb 2019 07:11 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















