नौकरी बदलते ही निकाल लेते हैं PF का पैसा, जानिए इससे कितना नुकसान?
आज के समय में सभी लोगों के पीएफ खाता होता है. नौकरी छोड़ने के बाद कई बार देखा गया है लोग पीएफ खाते की रकम निकाल लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से हो सकता है नुकसान. जानें वजह.

भारत में जितने भी नौकरी पैशा लोग हैं. लगभग सभी के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर काम करता है. इसमें सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है. तो इसमें उतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता की ओर से भी दिया जाता है. जरूरत पड़ने पर आप पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं. जब लोग नौकरी चेंज करते हैं. तो सबसे पहले मन में PF अकाउंट को लेकर सवाल उठते हैं.
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब कंपनी बदल गई है. तो पुराने खाते से पैसे निकाल लेना ही सही होगा. कई लोग जल्दी-जल्दी कैश की जरूरत के चलते भी PF को निकाल लेते हैं. ऐसा करने से उन्हें तुरंत राहत तो मिल जाती है, लेकिन क्या यह सच में समझदारी है? या फिर होता है इससे नुकसान. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी खबर.
PF निकालने से कितना होता है नुकसान?
PF पर ब्याज हर साल जुड़ता है और यह ब्याज कंपाउंडिंग से आपकी रकम को कई गुना बढ़ा देता है. अगर आप नौकरी बदलते ही पैसा निकाल लेते हैं, तो इस कंपाउंडिंग का फायदा खत्म हो जाता है. मान लीजिए किसी ने 10 साल तक PF में पैसे जमा किए और बीच में बार-बार नौकरी बदलने पर रकम निकाल ली.
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को 11000 रुपये की सहायता देती है सरकार, ऐसे करा सकते हैं इस योजना में रजिस्ट्रेशन
तो रिटायरमेंट तक उनकी फंडिंग काफी कम हो जाएगी. तो इसके साथ ही 5 साल पूरे होने से पहले पैसा निकालने पर टैक्स भी देना पड़ता है. यानी जो पैसा आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकता था वही जल्दबाजी में निकालने से घाटे का सौदा बन जाता है. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है.
बेहतर ऑप्शन क्या है?
अगर आप नौकरी चेंज करते वक्त पैसा नहीं निकलते हैं तो आपके पास बेहतर ऑप्शन है होता है कि आप नौकरी बदलने पर खाते को नए कंपनी के PF अकाउंट से ट्रांसफर करा लें. यह प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है. ऑनलाइन UAN पोर्टल के जरिए कुछ क्लिक में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे आपका PF बैलेंस और ब्याज लगातार जुड़ता रहेगा और रिटायरमेंट के समय आपको बड़ी रकम मिलेगी.
यह भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना का लाभ उठाने वाली 26 लाख अपात्र महिलाओं की लिस्ट तैयार, कहीं आपका भी तो नाम नहीं शामिल? ऐसे करें चेक
अगर आप तुरंत जरूरत की वजह से कुछ रकम निकालना चाहते हैं. तो उसके लिए भी ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन पूरा खाता खाली करना किसी भी लिहाज से फायदेमंद नहीं है. लंबे वक्त के लिए समझदारी है कि PF को लगातार चलने दें और इसे मजबूती से अपने भविष्य की योजना का हिस्सा बनाएं.
यह भी पढ़ें: आपके पास भी है SBI का क्रेडिट कार्ड तो नहीं मिलेगा ये लाभ, 1 सितंबर से बदल रहे हैं नियम
Source: IOCL





















