ट्रेन में किन जानवरों को साथ लेकर जा सकते हैं आप? जान लीजिए क्या हैं नियम
Railway Rules For Animals In Train: ट्रेन में आप अपने साथ ही अपने पालतू जानवर को भी ले जा सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कौनसे जानवर आप साथ ले जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं.

Railway Rules For Animals In Train: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं. और चाहते हैं कि आपका पालतू दोस्त भी साथ जाए. तो ठहर जाइए क्योंकि आपको अपने पेट को साथ ले जाने से पहले. कुछ नियमों को जान लेना बेहद ज़रूरी है. आपको बता दें भारतीय रेलवे ने जानवरों को लेकर सफर करने के लिए कुछ खास नियम और गाइडलाइंस तय की हैं.
इन नियमों के तहत ही अपने पेट के साथ ले जाया जा सकता है. इन नियमों को नजरअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है. अक्सर देखा जाता है लोग बिना जानकारी के अपने पेट्स को साथ ट्रेन में ले आते हैं . और बाद में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आपको इन नियमों का पता होनी जरूरी है. चलिए बताते हैं किन जानवरों को ट्रेन में साथ ले जा सकते हैं आप. क्या होगी इसके लिए प्रोसेस.
इन जानवरों को ले जा सकते हैं ट्रेन में
ट्रेन में सामान्य तौर पर लोग अपने पेट जानवर साथ ले जाते हैं. जिनमें कुत्ते और बिल्ली जैसी जानवर ज्यादातर शामिल होते हैं. इसके अलावा आप और भी पालतू जानवर साथ ले जा सकते हैं. जैसे खरगोश, तोता या इस तरह के और जानवर. हालांकि इसके लिए आपको रेलवे अधिकारियों से संपर्क करके जानकारी लेना जरूरी है.
इस तरह साथ ले जा सकते हैं
आपको बता दें आप ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में अपने कुत्ते को लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ता है. इसके अलवा आपको अपने कुत्ते को सुरक्षित पिंजरे में रखना होता है. उसके खाने-पीने की जिम्मेदारी भी आपकी होती है. इसके अलावा छोटे पपी और किटन को भी साथ ले जा सकते हैं. आपको बता दें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास के डिब्बों में पालतू जानवरों की परमिशन नहीं है.
यह भी पढ़ें: 10 साल के बच्चे कैसे ऑपरेट कर पाएंगे अपना बैंक अकाउंट, जानें पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं लिमिट?
करवानी होगी बुकिंग
आपको ट्रेन छूटने से कम से कम 3 घंटे पहले कुत्ते को सामान कार्यालय में बुकिंग के लिए लाना होगा. इसके अलावा फर्स्ट एसी में आपको पूरा केबिन जिसमें चार बर्थ होती है. या फिर कूपे यानी दो बर्थ बुक करना होगी.
यह भी पढ़ें: एसी की तरह कूलर की भी होती है रेटिंग! ऐसे अपना बिजली बिल बचा सकते हैं आप
इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
लेकिन अगर आपके कोच के सह यात्रियों को इससे परेशानी होती है. तो आपको अपने पेट को गार्ड वैन में शिफ्ट करना होगा. बता दें गार्ड वैन में ले जाने के लिए अलग से चार्जेस देने होते हैं. इसके साथ में आपको अपना टिकट, पशु चिकित्सक का फिटनेस सर्टिफिकेट, कुत्ते का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड और आपका आईडी कार्ड जमा करना होता है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली के बिल के लिए प्रीपेड रिचार्ज वाली सुविधा, ये हैं इसके फायदे
टॉप हेडलाइंस

