Financial Planning: क्या होता है SIP, HIP और TIP में अंतर, जानें इनवेस्टमेंट के लिए कौन-सा प्लान बेहतर?
Financial Planning: क्या आप भी अपने पैसों की सुरक्षा करना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि किस प्लान में इन्वेस्टमेंट की जा सकती है. साथ ही एसआईपी, एचआईपी और टीआईपी के बीच के अंतर को भी समझते हैं.

Financial Planning: जब भी बात वित्तीय नियोजन की आती है तो इस बात को समझना जरूरी है कि कहां निवेश करें और अपने पैसे की सुरक्षा कैसे करें. व्यक्तिगत वित्त संबंधी चर्चाओं में अक्सर तीन प्लान हमेशा सामने आते हैं. ये हैं सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान और टर्म इंश्योरेंस प्लान. आइए जानते हैं कि यह तीनों एक दूसरे से कैसे अलग हैं और साथ ही निवेश के लिए इनमें से कौन सी योजना बेहतर है.
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में आपको नियमित अंतराल पर जैसे की मासिक या फिर तिमाही में म्युचुअल फंड में एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो लंबे समय में धन बनाना चाहते हैं. जैसे की रिटायरमेंट फंड, बच्चों के शिक्षा या फिर घर खरीदना. यह बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिर बना रहता है. रुपी कॉस्ट एवरीथिंग के जरिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बाजार में उतार चढ़ाव के जोखिम को कम करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसकी शुरुआत सिर्फ ₹500 प्रति माह से कर सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
यह कोई निवेश साधन नहीं है बल्कि वित्तीय सुरक्षा का एक जरूरी हिस्सा है. चिकित्सा से संबंधित मुश्किलें अचानक से आ जाती हैं और आपकी बचत को जल्दी से खत्म कर सकती हैं. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इस बात को सुनिश्चित करता है की बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने या फिर सर्जरी के दौरान आप या फिर आपका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे. इस प्लान में पॉलिसी के आधार पर चिकित्सा बिल, कमरे के शुल्क, सर्जरी की लागत और यहां तक की अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को भी कवर किया जाता है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान
यह प्लान पूरी तरह से जीवन बीमा प्रदान करता है. इसमें कोई बचत या फिर निवेश लाभ शामिल नहीं होते. इसका एकमात्र उद्देश्य किसी की भी अचानक हुई मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. इस प्लान के तहत कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज राशि प्राप्त की जा सकती है.
निवेश के लिए कौन सी योजना बेहतर
इन तीनों प्लान में से हर एक का अलग लेकिन समान रूप से जरूरी उद्देश्य है. एक स्मार्ट वित्तीय योजना में तीनों को संतुलित रूप से शामिल किया जा सकता है. अगर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की बात करें तो यह आपको समय के साथ अपनी संपत्ति बढ़ाने में मदद करता है. वहीं अगर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की बात करें तो इसमें आप चिकित्सा बिलों में बचत कर सकते हैं. इसी के साथ टर्म इंश्योरेंस प्लान व्यक्ति की अनुपस्थिति में उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी देता है.
ये भी पढ़ें: मंदिरों पर धार्मिक नारे लिखने पर कितनी होती है सजा, जानें क्या है इसको लेकर कानून
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























