क्या है टोल पर 10 सेकेंड वाला नियम, नितिन गडकरी ने बताया क्यों मुफ्त में नहीं मिलती एंट्री
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पॉडकास्ट पर आकर टोल नियमों को लेकर कुछ बाते कहीं जिनमें उन्होंने टोल प्लाजा पर 10 सेकंड वाले एक ऐसे नियम के बारे में बताया जो किसी को भी नहीं पता.
Toll Tax Rules: अगर आप एक चौड़ी और बिना गड्ढे वाली सड़क पर चार पहिया वाहन लेकर चल रहे हैं, और यह सड़क हाइवे या फिर एक्सप्रेस वे है तो आपको इस पर चलने के लिए टोल टैक्स देना ही होगा. यह सरकार की तरफ से नियम है.
लेकिन कई सारे नियम टोल प्लाजा को लेकर ऐसे हैं जिन्हें हर कोई नहीं जानता. नियमों की जानकारी न होने के चलते कई बार वाहन सवार धोखा खा जाते हैं और यह धोखा उनकी जेब पर भारी पड़ जाता है. ऐसे में खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पॉडकास्ट पर आकर टोल नियमों को लेकर कुछ बाते कहीं जिनमें उन्होंने टोल प्लाजा पर 10 सेकंड वाले एक ऐसे नियम के बारे में बताया जो किसी को भी नहीं पता.
टोल पर 10 सेकंड वाले नियम को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
हाल ही में नितिन गडकरी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे, जहां उनसे रोड सेफ्टी और टोल को लेकर होस्ट ने कई सारे सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब केंद्रीय मंत्री ने बड़े आराम से दिए और लोगों को सड़क और टोल नियम के बारे में बताया. जब उनसे पूछा गया कि टोल पर अगर 10 सेकंड से ज्यादा का समय लगता है तो क्या आप फ्री जा सकते हैं, तो गडकरी ने कहा कि यह तो नियम है, अगर टोल नाके पर पैसा कटने में 10 सेकंड से ज्यादा का वक्त लगता है तो आपके लिए टोल फ्री होगा, और आप वहां से बिना टोल दिए निकल जाएंगे. हालांकि कई सारे लोगों को इस नियम के बारे में पता नहीं है.
Question- नियम के तहत Toll बूथ पर 10 सेकेंड से अधिक इंतज़ार या 100 मीटर की लाइन की स्थिति पर Toll माफ होता है। लेकिन हक मांगने पर टोलकर्मी फिर गुंडागर्दी क्यों करते हैं ?
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 23, 2024
Answer- #NitinGadkari pic.twitter.com/Zl9UuizkjK
यह भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलेगा इतना लोन, जानें क्या है तरीका
क्या है 10 सेकंड वाला टोल टैक्स का नियम
10 सेकंड वाले नियम को लेकर जब नितिन गडकरी से सवाल किया गया कि नियम होने के बावजूद टोलकर्मी झगड़े पर उतर आते हैं, क्योंकि आपने ठेके प्राइवेट कंपनियों को दिए हुए हैं तो इस पर आप क्या कहेंगे. इस पर नितिन गडकरी ने कुछ न कहकर बस इतना कहा कि ये नियम है और इसे अमल में लाया जाना चाहिए. गडकरी ने इसके अलावा भी सड़क के कई सारे मुद्दों पर अपनी राय कायम की.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर नीली बोतलें क्यों टांगते हैं लोग, क्या वाकई इससे कुत्ते रहते हैं दूर?
यह नियम भी नहीं जानते होंगे आप
10 सेकंड वाले रूल के अलावा भी एक और नियम है जिसे भी हर कोई नहीं जानता. नियम यह है कि अगर टोल नाके पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगी है तो भी वाहन चालकों के लिए टोल फ्री होगा और वो टोल दिए बिना वहां से निकल सकते हैं. इन सब के आड़े आते हैं टोलकर्मी, जो झगड़े पर उतारू हो जाते हैं, लेकिन इसे लेकर मंत्री जी ज्यादा कुछ नहीं बोले. हालांकि गडकरी ने बताया कि वह इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे बनता है जाति प्रमाण पत्र, प्रवासियों के लिए नया नियम- जान लीजिए पूरा प्रोसेस