यात्रीगण कृपया ध्यान नें, रेलवे ने इस रूट की ट्रेनें की कैंसिल, देख लें पूरी लिस्ट
Train Cancelled In June: अगर आपने जून-जुलाई के महीनों में पहले से ही कहीं जाने का कोई प्लान बनाया है. तो फिर ठहर जाएं क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की है. देख लें लिस्ट.

Train Cancelled In June: ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए जरूरी अपडेट. अगर आप जून के इस महीने में या फिर जुलाई में ट्रेन के जरिए कहीं जाने वाले हैं. तो फिर सावधान हो जाएइ. क्योंकि भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. यह रद्द की गई ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से होकर गुजरने वाली थीं. ऐसे में अगर आपने पहले से यात्रा का कोई प्लान बनाया है.
तो उसे दोबारा ज़रूर चेक करें. हो सकता है कि आपकी ट्रेन भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में शामिल हो. इसलिए सफर पर निकलने से पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर ट्रेनों की लेटेस्ट स्थिति जरूर जान लें. चलिए आपको बताते हैं किस रूट की किस ट्रेन को किया गया है कैंसिल.
अगले महीने तक कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
अगर आपने जून या जुलाई में ट्रेन से कहीं जाने का मन बनाया है. तो ज़रा रुकिए. रेलवे ने मेंटेनेंस वर्क के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. लखनऊ मंडल में 18 जून से 11 जुलाई तक कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. कुछ के रूट बदले गए हैं और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट हो रही हैं. गोरखपुर रूट पर सफर करने वालों को भी दिक्कत हो रही है. गोंडा-बाराबंकी सेक्शन में करनैलगंज, सरयू, जरवल रोड और घाघराघाट पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है.
जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रैवल में परेशानी हो रही है. यह दिक्कत सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है. झारखंड से ट्रैवल करने वालों को भी रूट पर काम की वजह से ट्रेनों की कैंसिलेशन झेलनी पड़ रही है. टाटानगर और सलझागुरी सेक्शन में लाइन बिछाने और मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये लिस्ट आगे और बढ़े. यानी अभी जो ट्रेनें चल रही हैं. वो भी बाद में रद्द हो सकती हैं. इसलिए सफर से पहले अपनी ट्रेन की अपडेट ज़रूर चेक करें NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट से.
यूपी की कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
- ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 29 जून को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 25 जून से 2 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 26 जून से 3 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 10 हजार रुपये की पेंशन, सरकार की इस योजना का उठाएं फायदा
- ट्रेन नंबर 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
इारखंड की कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
- ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 19 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 19 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 19 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 जून, 21 जून, 23 जून और 24 जून को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: नदी में बह जाए कोई शख्स और शव न मिले तो क्या होगा, इंश्योरेंस कैसे करें क्लेम?
डायवर्ट ट्रेनों की जानकारी
- ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20 जून और 23 जून को रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
शार्टटर्मिनेट की गई ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 07075 हैदराबाद–गोरखपुर स्पेशल 27 जून को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
- ट्रेन नंबर 07076 गोरखपुर जंक्शन–हैदराबाद स्पेशल 29 जून को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस 26 जून व 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी.
- ट्रेन नंबर 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस 29 जून व 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर–बांद्रा एक्सप्रेस 1 जुलाई को गोमतीनगर तक आएगी.
- ट्रेन नंबर 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस 2 जुलाई को चारबाग तक आएगी.
- ट्रेन नंबर 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: अब राशन कार्ड पर मिलने लगे हैं ये 8 फायदे, सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























