पुरानी कार खरीदते वक्त इन चीजों को करें चेक, बाद में नहीं होगी परेशानी
Second Hand Car Buying Tips: अगर आप सोच रहे हैं सेकेंड हैंड कार खरीदने के बारे में पहले कुछ जरूरी चीजों को बेहद ध्यान से चेक करें. नहीं तो करना पड़ सकता है आपको परेशानी का सामना.

Second Hand Car Buying Tips: कार आज के दौर में लोगों के लिए एक लग्जरी नहीं बल्कि जरूरी चीज बन चुकी है. मार्केट में तरह-तरह की कारें मौजूद हैं. कार खरीदने में लोगों को लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. अगर कोई एक ठीक-ठाक कार खरीदना चाहता है. तो उसके लिए कम से कम 8 से 10 लाख रुपए का बजट चाहिए होता है. इसलिए बहुत से लोग अब पुरानी कार भी खरीदते हैं.
पुरानी कार खरीदना एक स्मार्ट फैसला हो सकता है. लेकिन इसमें थोड़ा ध्यान और समझदारी ज़रूरी है. अगर आप बिना जांच-पड़ताल के डील फाइनल कर लेते हैं. तो बाद में मेन्टेनेन्स और खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ जरूरी चीजों को बेहद ध्यान से चेक किया जाएं. नहीं तो करना पड़ सकता है आपको परेशानी का सामना और उठाना पड़ सकता है नुकसान.
सर्विस रिकॉर्ड जरूर करें चेक
अगर आप कभी पुरानी कार खरीदें. तो कुछ बेसिक चीजें हमेशा ध्यान रखें जो आपको चेक करनी होती है. सेकंड हैंड कर खरीदते वक्त आपको हमेशा उसकी सर्विस हिस्ट्री चेक करनी चाहिए. इसके साथ ही आपको गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. कहीं कार के साथ कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है. यह भी पता करें. अगर कार का सर्विस रिकॉर्ड नहीं मिलता है. तो बेहतर है उस कार को ना खरीदें.
इन तीन चीजों पर दें खास ध्यान
सेकंड हैंड कार खरीदते वक्त जो सबसे जरूरी चीज चेक करनी होती है. वह होता है उसका इंजन क्योंकि अगर इंजन में खराबी होती है. तो फिर उसे ठीक करवाने में आपको ज्यादा पैसे लगाने पड़ सकते हैं. इसलिए इंजन की आवाज, ऑयल लेवल और टेंपरेचर चेक करें. तो साथ ही पता करें कहीं उसमें कोई ऑयल लीकेज की समस्या तो नहीं है.
यह भी पढ़ें:गर्मियों में संभल कर करें एसी का इस्तेमाल, नहीं तो हो जाएगी ब्लास्ट
इसके अलावा आपको सेकंड हैंड कार के सस्पेंशन को भी चेक करना चाहिए और उसके ब्रेक सिस्टम को भी क्योंकि अगर इन दोनों चीजों में खराबी होती है. तो फिर आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए खरीदते वक्त ही इन चीजों को चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में संभल कर करें एसी का इस्तेमाल, नहीं तो हो जाएगी ब्लास्ट
डॉक्यूमेंट भी करें चेक
इसके अलावा आपको बताएं तो कार के दस्तावेज अच्छे से जरूर चेक करना चाहिए. कार के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिलाकर चेक कर लें. अगर मैच ना हो तो फिर कार न खरीदें.
यह भी पढ़ें: लोन लेने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
Source: IOCL























