एक्सप्लोरर

Delhi To Bihar Train: त्योहार पर दिल्ली से बिहार की इन ट्रेनों में खाली चल रही हैं सीटें, ऐसे हासिल करें कंफर्म टिकट

Indian Railway: अगर आप त्योहार पर दिल्ली से बिहार जाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है. जी हां, हम दिल्ली से बिहार की ट्रेनों के अंदर खाली चल रही सीटों की जानकारी दे रहे हैं. जो आपके बहुत काम आएंगी

Delihi-Bihar Train Time Table: दीपावली और छठ पूजा पर्व के खास मौके पर दिल्ली से बिहार अपने घर जाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है. क्योंकि त्योहार के मौके पर अधिकांश ट्रेनों में पहले से ही सारी सीटें बुक हो गई हैं. दस अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक ऐसी बहुत कम ही ट्रेन बची हैं, जिनमें कोई एक-दो तारीखों में सीट खाली हैं. इस वजह से टिकट कंफर्म नहीं हो पा रही हैं. कफर्म टिकट न मिलने पर इतना लंबा सफर कैसे पूरा होगा, यह बेचेनी आपको परेशान कर देगी. लेकिन घबराएइये मत... हम आपको वह सभी जानकारी दे रहे हैं. जिससे अभी भी ट्रेन की कंफर्म टिकट हासिल की जा सकती है.

त्योहार पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी होती है. इस कारण कई लोगों को यात्रा में भीड़ के साथ सफर करना पड़ता है. यही हाल इस साल भी देखने को मिल रहा है. जी हां, कई यात्रियों ने दिल्ली से बिहार की ट्रेनों में महीनेभर पहले से ही टिकटें बुक करा रखी हैं. यह टिकटें खासकर 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच कराई गई हैं. क्योंकि इस साल दीपावली का त्योहार 22 से 26 अक्टूबर तक रहेगा. इसके बाद 30 अक्टूबर को छठ पूजा रहेगी. दोनों ही त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं. अगर आपको किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हों. हम आपको नीचे यह जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी ट्रेन के किस कोच में बर्थ खाली चल रही हैं. अगर इस तरह भी टिकट बुक नहीं करा पाते हैं तो आपके पास तत्काल टिकट कराने का ऑप्शन भी खुला हुआ है.

यह है दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति

12310 आरजेपी तेजस राज- यह ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से पटना और राजेंद्रनगर टर्मिनल तक चलती है. इस ट्रेन के अंदर थर्ड टियर एसी में 10 से लेकर 17 अक्टूबर तक सीटें खाली हैं. 18 अक्टूबर को आरएसी में सीट मिलेंगी. 19 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक काफी वेटिंग हैं. 24 अक्टूबर को सिर्फ 2 वेटिंग चल रही है. सेकेंड एसी में 10 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. 19 अक्टूबर को 11 और 20 अक्टूबर को 46 वेटिंग लिस्ट मिल रही है. 21 और 22 अक्टूबर को एक भी सीट खाली नहीं है. 23, 25, 26 और 27 अक्टूबर में वेटिंग चल रही है. अभी 24 अक्टूबर को आरएसी में सीट उपलब्ध है. फर्स्ट एसी में 10 से 18 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. हालांकि अभी वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है.

12424 डीबीआरटी राजधानी- यह ट्रेन सातों दिन दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए रोज चलती है. इस ट्रेन थर्ड टियर एसी कोच में 10 से 14 अक्टूबर तक बर्थ खाली हैं. 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. सेकेंड एसी में 10 से 15 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. जबकि 16 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक वेटिंग है. फर्स्ट एसी में 10 और 14 अक्टूबर को सीट खाली हैं. जबकि 11, 12 और 13, 15, 16, 17 और 18 अक्टूबर को एक से 4 तक वेटिंग है.

22460 बीवी धाम हमसफर- यह ट्रेन सिर्फ सोमवार आनंद बिहार टर्मिनल से झारखंड के मधुपुर स्टेशन तक चलती है. शयनयान श्रेणी (स्लीपर क्लास) में 03 अक्टूबर को 54, 10 अक्टूबर को 05, 17 अक्टूबर को 51 वेटिंग लिस्ट है. 24 अक्टूबर को कोई सीट खाली नहीं है. 31 अक्टूबर को आरएसी में टिकट मिल रही है. थर्ड एसी में दस और 17 अक्टूबर को सीट उपलब्ध हैं. 24 अक्टूबर को 10 वेटिंग चल रही है.

22406 बीजीपी गरीब रथ- यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद बिहार टर्मिनल से बिहार के भागलपुर तक जाती है. इस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में 10 और 12 अक्टूबर को सीट खाली हैं. 14 अक्टूबर को 28 आरएसी की टिकटें हैं. 17 अक्टूबर को 38 और 19 अक्टूबर को 99 वेटिंग लिस्ट है. 21 अक्टूबर को कोई सीट खाली नहीं है. 24 अक्टूबर को 119 और 26 अक्टूबर को 288 वेटिंग है.

12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस- यह ट्रेन सातों दिन आनंद बिहार टर्मिनल से लेकर बिहार के भागलपुर तक चलती है. इस ट्रेन के शयनयान कोच में 10 से 12 अक्टूबर तक आरएसी में टिकट हो सकती हैं. 13 अक्टूबर को 11, 14 को 33 और 15 अक्टूबर को 63 वेटिंग चल रही है. 16 से लेकर 24 अक्टूबर तक काफ वेटिंग है. 25 और 26 को कोई सीट खाली नहीं है. इसके बाद 29 तक वेटिंग लिस्ट बनी हुई है. एसी थर्ड टियर में 10 से 14 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. 15 से 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. सेकेंड एसी में 10 से 14 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. 15 से 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. फर्स्ट एसी में 11 से 23 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को सीट उपलब्ध है. इसके बाद 30 अक्टूबर तक 13-14 तक वेटिंग है.

12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- यह ट्रेन प्रतिदिन नई दिल्ली से बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 10 से 30 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. 10 से 14 अक्टूबर तक थर्ड एसी में सीट खाली हैं. 15 से 29 अक्टूबर तक वेटिंग है. सेकेंड एसी में 11 से 14 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. 15 से 30 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. फर्स्ट एसी में 10 से 14 अक्टूबर तक बर्थ उपलब्ध हैं. 17 अक्टूबर को सीट खाली हैं. बाकि दिनों में 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है.

12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस- यह ट्रेन सातों दिन आनंद बिहार टर्मिनल से गुवाहाटी के कामख्या रेलवे स्टेशन तक चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 10 से 13 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. 21 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. 22, 23, 25 और 27 को कोई सीट खाली नहीं है. अन्य दिनों में काफी वेटिंग है. थर्ड एसी में 10 से 14 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. इसके बाद 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. सेकेंड एसी में 11 अक्टूबर को छोड़कर दस से 14 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. 16 और 17 अक्टूबर में सीमित सीट बची हैं. बाकी दिनों में 29 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है.

14620 त्रिपुरा सुंदरी- यह ट्रेन सोमवार को पंजाब से त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन तक चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में दस अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक वेटिंग चल रही है. यही हाल थर्ड और सेकेंड एसी कोच का भी है.

15657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस- यह ट्रेन सातों दिन दिल्ली से कामख्या के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग चल रही है. थर्ड एसी में 10 से 13 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग है. सेकेंड एसी कोच में दस और 11 अक्टूबर को सीट उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

12488 सीमांचल एक्सप्रेस- यह ट्रेन सातों दिन आनंद बिहार टर्मिनल से बिहार के जोगवनी तक चलती है. इस ट्रेन में 10 से 14 अक्टूबर तक स्लीपर कोच की बर्थ खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग है. थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में 10 से 17 अक्टूबर तक कुछ सीटें उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है. थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच में भी दस से 17 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

20802 मगध एक्सप्रेस- यह ट्रेन प्रतिदिन नई दिल्ली से इस्लामपुर के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 15 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग है. थर्ड एसी में 17 अक्टूबर तक बर्थ उपलब्ध हैं. सेकेंड एसी में 18 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

15484 महानंदा एक्सप्रेस- यह ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से अलीपुर द्वार रेलवे स्टेशन तक चलती है. स्लीपर कोच में 10 से 13 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. थर्ड एसी और सेकेंड एसी में 10 से 18 अक्टूबर तक सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग टिकट मिलेगी.

12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस- यह ट्रेन हर रोज नई दिल्ली से राजगीर के लिए चलती है. इसके स्लीपर कोच में 10 से 15 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. थर्ड एसी में 10 से 17 अक्टूबर तक बर्थ उपलब्ध हैं. सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में 18 अक्टूबर तक सीट उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में वेटिंग मिल रही है.

13414 फरक्का एक्सप्रेस- यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली से मालदा टाउन के लिए चलती है. इसके स्लीपर कोच में 10 और 12 अक्टूबर को सीट खाली हैं. थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच में 10, 12, 15 और 17 को सीट खाली हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

12306 कोलकाता राजधानी- यह ट्रेन शुक्रवार को नई दिल्ली से हावड़ा के लिए चलती है. इस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में 14 अक्टूबर, सेकेंड एसी कोच में 7 और 14 अक्टूबर को बर्थ उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

20502 एजीटीएल तेजस एक्सप्रेस- यह ट्रेन बुधवार को आनंद बिहार टर्मिनल से अगरतला के लिए चलती है. इस ट्रेन के थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में सिर्फ 12 अक्टूबर को सीट खाली है. बाकी दिनों में वेटिंग मिलेगी.

22466 बाबा वी धाम एक्सप्रेस- यह ट्रेन बुधवार को आनंद बिहार टर्मिनल से मधुपुर जंक्शन के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में सिर्फ 12 अक्टूबर को बर्थ उपलब्ध है.

12274 हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस- यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से हावड़ा के लिए चलती है. इस ट्रेन के सेकेंड सीटिंग, स्लीपर और थर्ड एसी कोच में 11 अक्टूबर को बर्थ उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में या तो टिकट नहीं मिल रही या फिर वेटिंग लिस्ट है. जबकि सेकेंड एसी में 11 और 12 अक्टूबर को सीट खाली हैं. फर्स्ट एसी में 11, 15 और 18 अक्टूबर को बर्थ उपलब्ध है.

12236 एएनवीटी एमडीपी हमसफर- यह ट्रेन गुरुवार को आनंद बिहार टर्मिनल से मधुपुर रेलवे स्टेशन के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 10 से 29 अक्टूबर के बीच कोई सीट खाली नहीं है. जबकि थर्ड एसी में 06 और 13 अक्टूबर की टिकट ले सकते हैं.

12436 जेवाईजी गरीब रथ- यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को आनंद बिहार टर्मिनल से जयनगर के लिए चलती है. इस ट्रेन की थर्ड एसी में भारी वेटिंग चल रही है. बाकी कोच में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है.

12304 पूर्वा एक्सप्रेस- यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को नई दिल्ली से हावड़ा रेलवे स्टेशन के लिए चलती है. इस ट्रेन के किसी भी कोच में कोई सीट खाली नहीं है. हर कोच में वेटिंग मिल रही है. दस अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वेटिंग लिस्ट काफी कम है.

14038 एनडीएलएस एससीएल एक्सप्रेस- यह ट्रेन गुरुवार को नई दिल्ली से असम के सिलचर रेलवे स्टेशन तक चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में सिर्फ 13 अक्टूबर को सीट उपलब्ध हैं. बाकी दिनों में वेटिंग टिकट मिल रही है.

22450 पूर्वोत्तर एस क्रांति- यह ट्रेन बुधवार और रविवार को नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए चलती है. इस ट्रेन के 09 और 12 अक्टूबर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में 09, 12 व 16 अक्टूबर को बर्थ मिल रही हैं. बाकी दिनों में वेटिंग चल रही है.

14004 एमएलडीटी एक्सप्रेस- यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली से मालदा टाउन के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 09 और 13 अक्टूबर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी कोच में 09, 13 व 16 अक्टूबर को बर्थ मिल रही हैं. बाकी दिनों मे वेटिंग हैं, हालांकि यह संख्या ज्यादा नहीं है.

13430 एएनवीटी एमएलडीटी एक्सप्रेस- यह ट्रेन शनिवार को आनंद बिहार टर्मिनल से मालदा टाउन के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 08 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को बर्थ मिल जाएंगी. जबकि 15 और 22 अक्टूबर को वेटिंग में टिकट मिल रही है. थर्ड एसी में 08, 15 और 29 अक्टूबर को सीट खाली हैं. जबकि सिर्फ 22 अक्टूबर को वेटिंग की टिकट मिल रही है. सेकेंड एसी में 08, 15 और 29 अक्टूबर को बर्थ खाली है. 22 अक्टूबर को यहां भी वेटिंग चल रही है.

15623 बीजीकेटी केवाईक्यू एक्सप्रेस- यह ट्रेन मंगलवार को राजस्थान के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के कामख्या रेलवे स्टेशन तक चलती है. इस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में 12 और 19 अक्टूबर व सेकेंड एसी में 12 अक्टूबर को बर्थ मिल रही हैं. बाकी दिनों और अन्य कोच में वेटिंग चल रही है.

13484 फरक्का एक्सप्रेस- यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से मालदा टाउन तक का सफर तय करती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 07 अक्टूबर, 09 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को आरएसी में टिकट मिल रही हैं. थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच में 07, 09, 11, 13, 14, 16 और 18 अक्टूबर को बर्थ खाली हैं. बाकी दिन या अन्य कोच में वेटिंग चल रही है.

कंफर्म टिकट न मिलन पर ये है तत्काल टिकट का ऑप्शन

अगर आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो आप तत्काल टिकट का ऑप्शन चुन सकते हैं. ट्रेन से यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे तत्काल टिकट का विकल्प देता है. यह तत्काल टिकट ट्रेन की रवानगी से एक दिन पहले कराना होता है. तत्काल टिकट के लिए सुबह दस बजे काउंट खुलता है. लेकिन यह ध्यान रखना है कि तत्काल टिकट के लिए आप सुबह ही टिकट काउंटर पर पहुंच जाएं. क्योंकि यह कोटा तत्काल टिकट खुलने के कुछ मिनटों बाद बंद भी हो जाता है. ऐसे में अगले दिन फिर से टिकट काउंटर पर पहुंचकर अगली तारीख पर तत्काल टिकट के लिए आवेदन करना पड़ सकता है.

क्या होता है तत्काल टिकट

तत्काल टिकट से पहले आपको कंफर्म टिकट का कॉन्सेप्ट समझना होगा. ट्रेन में यात्रा करने के लिए 15 से 20 दिन पहले टिकट बुक करानी पड़ती है. लेकिन अगर अचानक सफर करना पड़ जाए तो कंफर्म सीट के लिए एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल एसी क्लास के लिए सुबह दस बजे और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे टिकट काउंटर खुलता है. इस टिकट को आप वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं.

इस तरह बुक करें तत्काल टिकट

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट काउंटर खुलने से दस मिनट पहले लॉग इन कर लें. इसके बाद यात्रा का शुरुआती स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की डिटेल भरें. बुकिंग करने की तारीख डालें. इसके बाद इसको सबमिट कर दें. ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी. ट्रेन को चुनने से पहले तत्काल कोटा सलेक्ट कर लें. इसके बाद क्लास चुनने का ऑप्शन मिलेगा. Book Now पर क्लिक करके यात्रियों के नाम और उनकी जानकारी सही से भर दें. कैप्चा कोड भरने के बाद भुगतान का मोड चुनें. डेबिट कार्ड, क्रेडिकार्ड, वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप टिकट का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Indian Railway: चलती ट्रेन में कैसे चेक कर सकते हैं खाली सीट? Berth Status पता लगाने की यह रही जानकारी

Indian Railway: अब 1 दिसंबर तक दौड़ेगी अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, राजस्थान-यूपी-बिहार के श्रद्धालुओं को मिली राहत

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
Advertisement
metaverse

वीडियोज

NEET-NET Paper Leak: नेट हो या नीट..छात्रों की मांग पेपर लीक ना हो रिपीट | ABP NewsArvind Kejriwal Gets Bail: अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत | BreakingSuspense: Assam में फिर से बारिश से हाहाकार..दांव पर लगी 2 लाख जिंदगियां | ABP NewsHeatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
NEET UG 2024: 'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
'मैं लेता हूं नैतिक जिम्मेदारी,' NEET पेपर लीक पर मची रार तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें
शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें 'इश्क विश्क रीबाउंड' स्क्रीनिंग की तस्वीरें
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
नीट पेपर लीक मामले में EOU की एक टीम दिल्ली रवाना, क्या कुछ होगा?
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
मक्का में आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी के कारण अब तक 1000 से ज्यादा हज यात्रियों की गई जान
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
राजस्थान में चिंकारा हिरणों का गोली मारकर किया शिकार, पशु-प्रेमियों में भारी रोष
Guess Who: जहां पिता करते थे टेबल साफ...स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग, पहचाना?
जहां पिता करते थे टेबल साफ,स्टार बनने के बाद बेटे ने खरीद डाली तीनों बिल्डिंग
90's की 'सोन परी' याद हैं? बच्चों क्या बड़ों में भी था इनका क्रेज, जानें आज कहां हैं और क्या कर रही?
90's की 'सोन परी' याद हैं? जानें आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पूरी होगी ये प्रक्रिया, तब जेल से आएंगे बाहर
Embed widget