दिवाली और छठ के मौके पर चलाई जाएंगी 12000 स्पेशल ट्रेनें, किस रूट के लिए चलेगी कौन सी ट्रेन, ये रही पूरी जानकारी
Diwali Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बिहार आने-जाने के लिए 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर.

कुछ ही महीनों में देश दीवाली की रौशनी से जगमगाने वाला है और पूरा बिहार छठ की उमंग में डूबेगा. इन त्यौहारों के मौके पर लाखों लोग जो काम या पढ़ाई की वजह से दूर रहते हैं. अपने गांव और घर लौटने की तैयारी करते हैं. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी भीड़ सबसे बड़ी चुनौती है. स्टेशन से लेकर ट्रेन तक सीट मिलना मुश्किल हो जाता है.
और लंबा इंतजार करना पड़ता है. यात्रियों की इसी दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. इस बार छठ और दीवाली के मौके पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के जरिए बिहार और बाहर रहने वाले लोगों को आसानी से अपने घर तक पहुंचने का मौका मिलेगा और त्योहार का मजा बिना परेशानी उठा पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं किस रूट पर चलेंगी कौनसी ट्रेन.
बिहार के लिए चलाई जाएंगी 12000 स्पेशल ट्रेन
बिहार में इल साल चुनाव भी होने हैं और चुनाव से पहले दिवाली और छठ का त्यौहार भी मनाया जाएगा. इसी बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिवाली और छठ के मौके पर बिहार लौटने वाले लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली और छठ के त्योहार पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
यह भी पढ़ें:आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल कर रहे इलाज करने से मना, यहां कर सकते हैं शिकायत
देश के अलग-अलग राज्यों से बिहार आने जाने वाले लोगों के लिए यह 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पटना में इसके लिए एक रिंग रेलवे नेटवर्क भी बनाया जाएगा. हालांकि अभी इस बात की पूरी जानकारी नहीं आई है कि किस रूट के लिए कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Refund Rules in Railway: अचानक बदल गया प्लेटफॉर्म और छूट गई ट्रेन तो क्या ले सकते हैं रिफंड? जान लीजिए रेलवे का नियम
वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यह ट्रेनें भी होंगी शुरू
इसके अलावा रेल मंत्री ने बिहार में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का भी ऐलान किया है. इनमें बात की जाए तो पटना से पूर्णिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस. तो वहीं गया से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, छपरा से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा से अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस. तो वैशाली से कोडरमा के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस डॉक्युमेंट के बिना नहीं ले पाएंगे स्टारलिंक का कनेक्शन, जानें पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























