स्लीपर में तो मिडिल सीट दिन में नहीं खोल सकते, क्या एसी कोच में भी है यह नियम?
Railway Rules For Middle Berth: स्लीपर कोच में आप मिडिल बर्थ को दिन में नहीं खोल सकते. तो वहीं क्या एसी कोच में भी मिडिल बर्थ को लेकर ऐसा है कोई नियम है. चलिए आपको बताते हैं.
Railway Rules For Middle Berth: भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. भारतीय रेलवे जिनके लिए हजारों की संख्या में ट्रेन चलाता है. ट्रेन का सफर काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है. इसीलिए ज्यादातर लोगों को अगर दूर जाना होता है. तो ऐसे में वह लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने के लिए कई नियम बनाएं हैं.
यात्रा के दौरान यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होता है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर रेलवे की ओर से जुर्माना लगाया जाता है. रेलवे में सीटों को लेकर के भी नियम बनाया गया है. स्लीपर कोच में आप मिडिल बर्थ को दिन में नहीं खोल सकते. तो इसी बीच लोगों के मन में सवाल यह भी आता है क्या एसी कोच में भी मिडिल बर्थ को लेकर ऐसा है कोई नियम है. चलिए आपको बताते हैं.
स्लीपर में नहीं खोल सकते दिन में मिडिल सीट
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों के लिए कई नियम बनाए होते हैं. इनमें एक नियम सीटों को लेकर के भी है. रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान स्लीपर कोच में मिडिल सीट को कब से लेकर कब तक खोला जा सकता है. इसे लेकर भारतीय रेलवे ने एक समय सीमा निर्धारित की है. उससे पहले और उससे बाद तक यात्री मिडिल सीट को नहीं खोल सकते.
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक स्लीपर कोच में यात्री रात 10 बजे के बाद ही मिडिल सीट को खोल सकते हैं. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही यात्रियों को मिडिल सीट खोलने की अनुमति होती है. इससे ज्यादा देर तक सेट खोली तो और इससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई तो फिर यात्री टीटीई से आपकी शिकायत कर सकते हैं. इससे बाद टीटीई आपको मिडिल सीट बंद करने के लिए कहेगा.
यह भी पढ़ें: अपनी संपत्ति को कैसे गिफ्ट कर सकते हैं आप? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम
एसी कोच में मिडिल सीट को लेकर नियम
भारतीय रेलवे में एसी के तीन कोच होते हैं. जिनमें थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी कोच होते हैं. इन सभी कोचों में सफर करने को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं. ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सीटिंग सिस्टम लगभग स्लीपर जैसा ही होता है. इसमें दो साइड तीन-तीन सीटें, तो वहीं एक साइड दो सीटें होती हैं. जहां स्लीपर में मिडिल सीट को कब से कब तक खोला जाता है. इसे लेकर नियम तय है. तो वहीं थर्ड एसी को लेकर के भी इस तरह का नियम लागू है.
यह भी पढ़ें: जानें शहर के किन अस्पतालों में करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज
बता दें थर्ड एसी के लिए मिडिल सीट खोलने के नियमों में थोड़ी छूट थी. यानी 9 बजे मिडिल सीट खोल सकते थे. जो कि सुबह 6 बजे तक खुली रखी जा सकती थी. लेकिन अब रेलवे ने इन नियमों में बदलाव कर दिया है थर्ड एसी में भी रात 10 बजे के बाद ही मिडिल सीट खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इन महिलाओं को ही मिल सकता है उज्ज्वला योजना में लाभ, जानें कौनसी महिलाएं नहीं ले सकतीं लाभ