पर्स चोरी हो गया...आधार-पैन और सारे डॉक्यूमेंट भी चले गए, अब क्या करूं?
Duplicate Document Process: अगर आपका पर्स चोरी हो जाता है और उसमें आपका आधार-पैन जैसे डॉक्यूमेंट भी चोरी हो जाते हैं. तो इसके बाद आपको क्या करना चाहिए. कैसे आप दोबारा वह डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं?

आजकल ट्रैवल के दौरान बसों में मेट्रो में इतनी भीड़ होती है. चोर कब आपकी जेब से आपका पर्स चुरा के भाग जाए कब आपको पता भी नहीं लगता. तो कई बार आप सड़क पर चल रहे होते हैं और ऐसे में कोई चोर आपसे आपका पर्स छीन कर भाग जाता है. पर्स चोरी होने पर आपको कई परेशानी को सामना करना पड़ता .है और तब तो और ज्यादा दिक्कत होती है. जब उसमें आपके जरूर डॉक्यूमेंट होते हैं.
जैसे आधार, पैन, एटीएम. पैसे चले जाएं तो उतनी परेशानी नहीं होती.लेकिन जब जरूरी कागज़ भी गायब हो जाएं. तब प्रॉब्लम बढ़ जाती है क्योंकि फिर आपको दोबारा से वह डॉक्यूमेंट बनवाने होते हैं. चलिए आपको बताते हैं आपको पर्स चोरी हो जाता है और उसमें आपका आधार-पैन जैसे डॉक्यूमेंट भी चोरी हो जाते हैं. तो कैसे आप दोबारा वह डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं.
दस्तावेज चोरी हो जाएं तो सबसे पहले क्या करें?
अगर आपका पर्स चोरी हो गया है और उसमें आपके ज़रूरी दस्तावेज जैसे आधार, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गए हैं. तो आप सबसे पहले नज़दीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं. यह शिकायत बाद में नए डॉक्यूमेंट बनवाने और अपने रिकॉर्ड को सेफ रखने में काम आती है. इसके अलावा अगर डॉक्यूमेंट्स के साथ आपका एटीएम या क्रेडिट कार्ड भी गया है.
तो तुरंत बैंक को कॉल करके उसे ब्लॉक करवा दें. FIR दर्ज करवाने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास रखें. क्योंकि यह सबूत होगा कि दस्तावेज़ आपके चोरी हुए हैं. ताकि अगर कोई आपके डॉक्यूमेंट गलत इस्तेमाल करता है. तो आपकी ज़िम्मेदारी नहीं बनेगी.
कैसे बनवाएं दोबारा डाॅक्यूमेंट?
डॉक्यूमेंट चोरी हो जाने के बाद न्हें दोबारा बनवाने का तरीका हर डॉक्यूमेंट के हिसाब से थोड़ा अलग होता है. आधार कार्ड के लिए आप UIDAI की वेबसाइट या नजदीकी आधार सेंटर जा सकते हैं. अगर मोबाइल नंबर लिंक है तो घर बैठे भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. पैन कार्ड के लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर Lost PAN या Reprint PAN के ऑप्शन से दोबारा आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:UPSC परीक्षा के दिन बदला नमो भारत ट्रेन का समय, 2 घंटे पहले शुरू होंगी ट्रेन सेवाएं
तो वहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए parivahan.gov.in साइट पर जाना होगा. FIR की कॉपी लगानी होगी और डुप्लीकेट DL के लिए अप्लाई करना होगा. एटीएम कार्ड के मामले में अपने बैंक की ब्रांच जाएं या कस्टमर केयर से नया कार्ड मंगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर दोस्तों को अश्लील वीडियो तो शेयर नहीं करते आप? हो सकती है जेल
Source: IOCL





















