पंजाब में मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें किन राज्यों में ऐसी सुविधा दे रही है सरकार
Punjab 10 Lakh Rupees Free Treatment: पंजाब सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है. 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी लोगों को 10 लाख रुपये का फ्री इलाज मिलना शुरू हो जाएगा.

Punjab Government 10 Lakh Rupees Free Treatment: अक्सर लोगों के बहुत से पैसे इलाज में खर्च हो जाते हैं. तो वहीं कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं. जहां लोगों की जमा पूंजी तक चली जाती है. इसीलिए लोग स्वास्थ्य को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं, लेकिन सबके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. इसलिए इस तरह के लोगों को लाभ देने के लिए सरकारों की ओर से स्वास्थ्य योजना चलाई जाती है. हाल ही में पंजाब सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है.
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ऐलान करते हुए बताया कि अब पंजाब के लोगों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा. इसके लिए सभी को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दे पंजाब ही पहला राज्य नहीं है जो 10 लाख रुपये का इलाज दे रहा है. बल्कि इस राज्य में भी मिलती है यह सुविधा.
पंजाब में सबको मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 2 अक्टूबर से ऐसी योजना लागू करने जा रही है, जिसके तहत हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. खास बात यह है कि योजना में किसी भी तरह की इनकम लिमिट या फिर और कई शर्त नहीं रखी गई हैं.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे के लिए बेस्ट हैं सरकार की ये स्कीम, पेंशन के अलावा मिलता है बेहतर रिटर्न
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास पंजाब के पता आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनके पास यह दस्तावेज होंगे. उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा. केजरीवाल ने बताया कि सभी पात्र लोगों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनकी मदद से सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. जिन लोगों के पास हेल्थ कार्ड नहीं हैं. वह लोग अस्पताल में आधार और वोटर कार्ड दिखाकर कार्ड बनवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बिहार के लोगों को रेलवे की बड़ी सौगात, इन बड़े शहरों के लिए चलेंगी 5 नई ट्रेनें
दिल्ली में भी मिलता है 10 लाख तक फ्री इलाज
आपको बता दें पंजाब ऐसा पहला राज्य नहीं है. जहां 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. दिल्ली में भी यह सुविधा दी जा रही है. वहां प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज कवर होता है. जबकि दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर दिया जाता है. इस तरह कुल मिलाकर दिल्ली में भी नागरिकों को 10 लाख रुपये तक की हेल्थ कवर सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: एक या फिर डेढ़ टन, ऐसे पता करें आपके कमरे के लिए कौन सा एसी है बेस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















