Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इन दिनों नहीं रहेगा नो व्हीकल जोन, महाकुंभ जाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर
महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ के बाद श्रद्धालु काफी डरे हुए हैं. वहीं, प्रयागराज को लेकर वायरल हो रहे तमाम फर्जी वीडियो ने खौफ बढ़ा दिया है. ऐसे में यह खबर आपके बेहद काम आएगी.

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पहले मची भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं में डर का माहौल बना हुआ है. कोई प्रयागराज में लगातार नो व्हीकल जोन होने का जिक्र कर रहा है तो कोई वहां के हालात दुरुस्त नहीं बता रहा है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि वहां कैसे हालात हैं? अगर आप वहां अपने वाहन से जाना चाहते हैं तो क्या व्यवस्था की गई है? महाकुंभ के माहौल को देखते हुए यह खबर आपके लिए खासतौर पर तैयार की गई है.
डीएम प्रयागराज ने दी यह जानकारी
यदि आप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर फैलाई जा रही है कि प्रयागराज में चार फरवरी तक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है. इसको लेकर डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मंदार ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर चार फरवरी तक प्रयागराज में वाहन प्रवेश प्रतिबंध का दावा करने वाली वायरल खबर पूरी तरह से निराधार है.
किस-किस दिन नहीं रहेगा डायवर्जन?
डीएम प्रयागराज के मुताबिक, मौनी अमावस्या के लिए जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने डायवर्जन स्कीम लागू की थी. हालांकि, अब पुलिस ने डायवर्जन स्कीम को हटा दिया है. 31 जनवरी, 1 फरवरी और 4 फरवरी को किसी भी तरह से वाहन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. इन तारीखों पर प्रयागराज में नो व्हीकल जोन भी नहीं रहेगा. हालांकि, 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान पर लागू डायवर्जन स्कीम दोबारा लागू कर दी जाएगी.
क्या मेला क्षेत्र में ले जा सकते हैं वाहन?
डीएम प्रयागराज के मुताबिक, योजना मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की प्रक्रिया एकदम अलग है. इसकी जानकारी मेला अधिकारी और डीआईजी देंगे. कमिश्नरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर किसी भी तरह से कोई प्रतिबंध नहीं है.
वसंत पंचमी को लेकर तैयारियां तेज
बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में हालात सामान्य हैं. श्रद्धालु लगातार संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, काफी लोग कुंभ स्नान करके अपने घर भी जा चुके हैं. इसके अलावा वसंत पंचमी के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल फोर्स मैदान में सक्रिय हो गई है.
मेडिकल फैसिलिटी पर भी दिया जा रहा जोर
महाकुंभ नगर में 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किए गए हैं. इसे जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम संपूर्ण मेला क्षेत्र में लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी भी मेला क्षेत्र का दौरा करके स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं. एंबुलेंस और आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन, बस या फिर अपनी कार...महाकुंभ के लिए किस साधन से जाना है सबसे बेस्ट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















