पोस्ट ऑफिस की इन पांच योजनाओं में मिलता है बैंक से ज्यादा रिटर्न, जान लीजिए नाम
Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की यह योजनाएं देती हैं बैंकों से ज्यादा ब्याज. लंबी अवधि के निवेश के लिए ये बेहतर मानी जाती हैं. जानें कौन-कौन सी योजनाएं हैं इसमें शामिल.

आज के दौर में सबके लिए बचत बहुत जरूरी हो चुकी है. जिंदगी में कब किस वक्त आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए. किसी को कुछ भी नहीं पता होता है. इसलिए लोग अलग-अलग जगहों पर बचत के लिए निवेश करते हैं. अगर आप बचत के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प खोज रहे हैं. तो पोस्ट ऑफिस की यह योजनाएं आपके काम की साबित हो सकती हैं.
यहां ऐसी कई स्कीम हैं. जो न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती हैं. बल्कि आपको कई बार बैंकों की एफडी से भी ज्यादा ब्याज भी मिलता हैं. इन योजनाओं में निवेश करने पर आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिल सकता है. चलिए आपको बताते हैं इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
अगर आप बैंक से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. तो पोस्ट ऑफिस की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके काफी काम आ सकती है. इस स्कीम में 7.4% सालाना ब्याज मिलता है. जो हर महीने आपके खाते में आता है. योजना 5 साल के लिए लॉकइन होती है. इसमें सिंगल खाते से अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट से 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सिनेमा हॉल में पानी की बोतल के साथ क्या-क्या लेकर जा सकते हैं आप, ये रहा जवाब
सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम
रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोग ऐसी योजनाएं ढूंढते हैं. जहां जहां पैसा जमा करने के बाद उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता रहे. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम एक बेहतरीन स्कीम है. इसमें 60 साल या उससे ऊपर के लोग लाभ ले सकते हैं. इसमें आपको 8.2% सालाना ब्याज दर मिलती है. जो हर तिमाही में आपके खाते में आती है. इस योजना में टैक्स छूट भी मिलती है.
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए है. जो हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाकर सुरक्षित सेविंग करना चाहते हैं. आपको बता दें जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में इस पर 6.7% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में सिर्फ 100 रुपये मंथली से शुरुआत की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: इन लोगों का नहीं बनता आयुष्मान कार्ड, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना भी पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाओं में से एक है. यह उन लोगों के लिए है जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाला विकल्प चाहते हैं. इस समय इसमें 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. जो बैंकों की एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम्स से कहीं ज्यादा है. इसमें बेटी के नाम पर खोला जा सकता है. निवेश सालाना 250 रुपये से 1.5 लाख तक किया जा सकता है. मैच्योरिटी बेटी के 21 साल की उम्र या शादी पर होती है.
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम ऐसी भी है. जो आपको पैसे डबल करने का मौका देती है. आपको बता दें किसान विकास पत्र में आप करीब 115 महीने यानी साढ़े 9 साल में आपका पैसा दोगुना कर सकते हैं. इसमें फिलहाल 7.5% सालाना ब्याज मिल रहा है. इस योजना की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई अपर लिमिट नहीं है.
यह भी पढ़ें: ये चार डॉक्यूमेंट हैं तो नहीं पड़ेगी नागरिकता साबित करने की जरूरत, जान लीजिए नाम

