अटक गई है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
PM Surya Ghar Yojana Subsidy: अगर आपने भी सोलर पैनल लगाया है और आपको अब तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी नहीं मिली है. तो आप यहां कर सकते हैं शिकायत.

PM Surya Ghar Yojana Subsidy: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश को करोड़ों लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार योजनाओं को लाती हैं. बढ़ता बिजली का बिल आजकल सभी के लिए एक आम समस्या बन गया है. इइसीलिए अब लोग बिजली के बिल से बचने के लिए अपने घर में सोलर पैनल इंस्टॉल करवा रहे हैं.
ताकि बिजली का इस्तेमाल भी भरपूर हो सके और बिजली का बिल भी ना चुकाना पड़े. इतना ही नहीं भारत सरकार ने भी सोलर पैनल लगवाने को प्रोत्साहन देते हुए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इस योजना के तहत भारत सरकार सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करती है. अगर आपने भी सोलर पैनल लगाया है और आपको अब तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी नहीं मिली है. तो आप यहां कर सकते हैं शिकायत.
इतनी मिलती है सब्सिडी
15 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर का मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है. सरकार की ओर से इस योजना में सोलर पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: एक-दो नहीं... इन 14 तरीकों से शिकार बना रहे ठग, आप भी हो जाएं सावधान
अगर आप अपने घर में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, तो वहीं 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है. और 3 किलो वाट का सिस्टम लगवाने पर 780,00 रुपये की सब्सिडी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या डोमेस्टिक कनेक्शन से ही चार्ज कर सकते हैं ईवी कार, कितने रुपये की पड़ती है यूनिट?
नहीं मिली सब्सिडी तो यहां करें शिकायत
अगर आपने धानमंत्री सूर्य घर का मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टाॅल करवा लिया है. लेकिन सरकार की ओर से पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद भी आपको सब्सिडी नहीं दी गई है. तो फिर आप इस बारे में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर काॅल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री सूर्यगघर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsgg.in/ पर जाकर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में एक्टिव हो गए साइबर ठग, UP Police ने बताया कौन से होटल हैं आपके लिए सेफ
टॉप हेडलाइंस

